Joke 1:
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होने
पर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
Joke 2:
पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए…
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ,
बेटा – आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना,
दे..चप्पल..पे..चप्पल
Joke 3:
संजू अपने पिता से : पापा वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया
पिता : तो ?
संजू : अच्छा !!! बचपन से जब भी वो first आया
आपने कहा उस जैसा बन। ……. तो आज नहीं कहोगे ???
पिता : भाग साले हरामखोर यहां से…
Joke 4:
पहली लड़की – नाम मत लो उस झूठे-धोखेबाज का,
मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी!
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा – क्यों, ऐसा क्या हो गया?
क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?
पहली लड़की – अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख
लिया, जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर
से बाहर जा रहा है…!!!
Joke 5:
पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी.
इतनी भंयकर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली
और स्टूल पर चढ़कर फंदा पंखे में डालने की कोशिश करने लगा.
पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर) – हो गया क्या जो करना चाह रहो हो,
जरा जल्दी करो, देर मत लगाओ, मुझे स्टूल की जरूरत है…!!
Joke 6:
संता – शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे
चि. और सौ. का क्या मतलब होता है?
बंता – पता नहीं, तू ही बता दे
संता – इसका मतलब होता है कि शादी के बाद
जब पत्नी उसे ‘सौ’ सुनाएगी, तब पति ‘चि’ भी नहीं करेगा…!!!
You may also like
घर का आधा हिस्सा पंजाब तो आधा हरियाणा में, बिजली कनेक्शन लेने को बनवानी पड़ी बीच में दीवार ˠ
Panchayati Raj 1583 Vacancy: 1वीं पास के लिए बिना परीक्षा से सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका ˠ
फटे कपड़ों में पुलिस स्टेशन पहुंचा युवक, शक्ल से लग रहा था भिखारी, नाम सुन IPS अधिकारी के उड़े होश … ˠ
सिएटल में अजीब घटना: महिला के बाथरूम में मिला अज्ञात युवक
भोपाल में पानी पीते समय मधुमक्खी निगलने से युवक की मौत